टूटती जंजीर | माखनलाल चतुर्वेदी
टूटती जंजीर | माखनलाल चतुर्वेदी

टूटती जंजीर | माखनलाल चतुर्वेदी

टूटती जंजीर | माखनलाल चतुर्वेदी

एक कहता है कि जीवन की कहानी बेगुनाह, 
एक बोला चल रही साँसें-सधीं, पर बेगुनाह, 
एक ने दोनों पलक यों धर दिए, 
एक ने पुतली झपक ली, वर दिए, 
एक ने आलिंगनों को आस दी, 
एक ने निर्माण को बनवास दी, 
आज तारों से नए अंबर भरे, 
टूटती जंजीर से नव-स्वर झरे।

READ  उनकी पत्नियाँ | अविनाश मिश्र

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *