लीला | मणि मोहन
लीला | मणि मोहन

लीला | मणि मोहन

लीला | मणि मोहन

सपनों ने आवाज दी
कि चलो
और पीछे-पीछे चल दी कविता
साथ में कुछ जुगनू
विचारों के
जलते-बुझते

धरती-आसमान
चाँद-सितारे
रात-दिन
सब तमाशबीन
कि बस
शुरू होने वाली है
एक लीला
भाषा के बीहड़ में।

READ  विष बुझी हवाएँ | यश मालवीय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *