खो-खो | मंजूषा मन
खो-खो | मंजूषा मन

खो-खो | मंजूषा मन

खो-खो | मंजूषा मन

खो-खो का खेल…
कई खिलाड़ी
बैठे एक कतार में
जिस ओर एक का चेहरा
दूसरा उस ओर
पीठ दिए…
सब की अपनी-अपनी सीमाएँ
अपनी ही रेखाएँ…
जो बैठा है,
न जाने कौन उसे उठा
कब उसकी जगह से
“खो” कर देगा
और उसे उठकर
छोड़ देनी होगी अपनी जगह
उसके लिए…
कोई अब
इसे भी “खो” देगा।
हर खिलाड़ी की है
अपनी जगह,
जो उसे खाली कर देनी है
किसी और के लिए
जो उसे “खो” देगा…

READ  सच्ची कोमलता | ऐना अक्म्टोवा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *