मैं उन्मुक्त गगन का पंथी | प्रेमशंकर मिश्र
मैं उन्मुक्त गगन का पंथी | प्रेमशंकर मिश्र

मैं उन्मुक्त गगन का पंथी | प्रेमशंकर मिश्र

मैं उन्मुक्त गगन का पंथी | प्रेमशंकर मिश्र

मैं उन्‍मुक्‍त गगन का पंथी
मुझको अपनी राह चाहिए।
यह जग है
इसका युग-युग से
मानव को छलने का क्रम है।
नेह प्‍यार या स्‍वांग मनोहर
केवल मायाविनि का भ्रम है।
एक-एक तिनके को चुनकर
तुमने सुंदर नीड़ रचाया
किंतु नियति की झँझा सम्‍मुख
विफल तुम्‍हारा सारा श्रम है।
अस्‍तु तुम्‍हें अपने जीने मरने की खुद परवाह चाहिए।
मैं उन्‍मुक्‍त… ।

READ  दोनों | कुमार अनुपम

प्‍यार और दुनिया दोनों दो ओर छोर हैं इस जीवन में
एक अगर है दीप दूसरा प्रबल प्रभंजन इस जीवन में
इस धरती के नियम निराले फूँक-फूँक पग धरना पंथी
जनम जनम रोते बितेंगे, हँसे अगर पल भर जीवन में
अपनी मौज और मस्‍ती में अपना प्रबल प्रवाह चाहिए।
मैं उन्‍मुक्‍त… ।

READ  कोई नहीं सुनता | अशोक वाजपेयी

देख लिए मैंने दूनिया के सारे धोखे गोरखधंधे
आँख खुली रह जाती फिर भी रह जाते अंधे के अंधे
धमप-छाँव, सर्दी-गर्मी, तू-तू मैं-मैं की क्‍या सीमाएँ
पाप पुण्‍य का व्‍यर्थ झमेला ढोता मानव अपने कँधे
अपना क्‍या अपने को केवल पर भरने की चाह चाहिए।
मैं उन्‍मुक्‍त गगन का पंथी… 

READ  ओस की वह बूँद | राहुल देव

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *