बरसात | प्रेमशंकर मिश्र
बरसात | प्रेमशंकर मिश्र

बरसात | प्रेमशंकर मिश्र

बरसात | प्रेमशंकर मिश्र

छप छप छप
पानी पर
पनघट पर
दर्शन पर
तन पर
मन पर
छप छप छप
एक टपकती साँझ की पदचाप
चढ़ती आ रही है
छाँव पर चुपचाप
अपने आप।

डोलती टहनी
कुपुटती फुगनियों की
मलयगंधी मौन चुटकी
भिंच रही सी साँस
क्रम क्रम
सिमटते
भ्रम ज्ञान के भुजपाश
धरती पर पसरता
छा रहा आकाश।

READ  नदी... | अर्पण कुमार

आज की बरसात
अनगिन प्रश्‍पवाली
पोर पुटकाती हुई बरसात
श्रम से शिथिल नीली रात
झर झर
उतरते
गिरते
सम्हलते

लाज ढँकते हुए से तृणपात।
इस गरभ में
कौन जाने
पल रहा है
किस तरह का प्रात?
छप छप छप
पानी पर
अपने आप तक।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *