नील गगन का चाँद | प्रेमशंकर मिश्र

नील गगन का चाँद | प्रेमशंकर मिश्र

वह नील गगन का चाँद उतर धरती पर आएगा
तुम आज धरा के गीतों को फिर से मुस्‍काने दो।

वे गीत कि जिनसे जेठ दुपहरी भी थर्राती है

वे गीत कि जिनमें बूँद पसीने की बल खाती है।
सन-सन चलती पछियाँव ठीक माथे का सूरज भी
झुक जाता, जिसमें माटी की देवी मुस्‍काती है|
शत-शत चातक की प्‍यास बुझेगी कन-कन में|
तुम एक बार फिर से स्‍वाती का मोल लगाने दो।
वह नील गगन… ।

See also  पत्नी

अमराई में काली कोयल की कूक आज भी है
पिछली भूलों उन चोटों की वह हूक आज भी है।
क्षण भर में जिसने भस्‍म वारसाई का वैभव
जर्जर पसली की साँसों में वह फूँक आज भी है।
घट-घट से बरबस फूट पड़ेंगे कोटि-कोटि कुंभज
तुम एक बार पंछी को सागर तट तक जाने दो।

See also  धरती से भारी | आरती

वह नील गगन का चाँद उतर धरती पर आएगा
तुम आज धरा के गीतों को फिर से मुस्‍काने दो।