एक बस | प्रयाग शुक्ला

एक बस | प्रयाग शुक्ला

वहाँ ठंड थी
जहाँ हम थे
हम थे
डाले हुए ओवरकोट
ओवरकोट की जेब में हाथ
वह पूरा एक शहर था
बत्तियाँ जल चुकी थीं,
भाग रही थीं कारें
लोग
हम खड़े थे एक मकान के नीचे
चालीसवें वर्ष में
ढके हुए आसमान ने कहा
यह चालीसवाँ करोड़ों के बीच है।

See also  कैदी लंबरदार | लाल सिंह दिल

हम ठिठुरे फिर हमने एक बस पकड़ी।