सेतु | प्रभात रंजन
सेतु | प्रभात रंजन

सेतु | प्रभात रंजन

सेतु | प्रभात रंजन

सेतु रौंदा गया है हर बार
दोनों ओर से वह
ठोकरें ही आज तक खाता रहा है
और फिर भी
यात्रियों को पार पहुँचाता रहा है –

और अबकी बार भी ओ सेतु मेरे
तुम सहो –
दाँत भींचे रहो –
पेट के बल लेट
यूँ ही पीठ पर से पैर रखकर गुजर जाने दो इन्हें –

READ  ग्रीष्म की उपस्थिति | मार्गस लैटिक

इस अनवरत रौंदे जाने में
चाहे तुम एक दिन जर्जर हो
ढह जाओ
यदि आज ये नहीं…
तो कभी जरूर
तुम्हारी ढही काया के स्थान पर
स्मारक बनाएँगे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *