नजरों में आसमान | प्रतिभा चौहान
नजरों में आसमान | प्रतिभा चौहान

नजरों में आसमान | प्रतिभा चौहान

नजरों में आसमान | प्रतिभा चौहान

अपनी हकीकत पर मुझे इत्मिनान था 
क्योंकि मेरी नजरों में आसमान था

खुली फिजा में होंगी राहत की बस्तियाँ 
भटकती राहों को ऐसा कुछ गुमान था

मंजिल यूँ ही नहीं मिली इन नुमाइंदों को 
कई रतजगे, कई मशवरे, कड़ा इम्तिहान था

READ  पृथ्वीे का उपालंभ | मत्स्येंद्र शुक्ल

उगा डाली सूखी दरारों में नमी की पत्तियाँ 
पत्थरों में कहाँ ऐसा हौंसला – ईमान था

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *