दरवाज़े होंठ हैं तुम्हारे | पंकज चतुर्वेदी
दरवाज़े होंठ हैं तुम्हारे | पंकज चतुर्वेदी

दरवाज़े होंठ हैं तुम्हारे | पंकज चतुर्वेदी

दरवाज़े खुलते हैं तो जैसे 
चाँदी की एक जाजिम-सी 
बिछती चली जाती है 
मेरे भीतर तक 
और उस पर देर तक 
तैरता रहता है 
एक तरल, पारदर्शी संगीत

दरवाज़े बंद होते हैं तो जैसे 
गर्मियों की कोई शाम 
सड़क किनारे की तपती मिट्टी पर 
ठंडा पानी छिड़कती है 
एक जवान और ख़ूबसूरत लड़की

READ  वृद्धाएँ

दरवाज़े 
होंठ हैं तुम्हारे

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *