मिलन की बेला | नीरज कुमार नीर

मिलन की बेला | नीरज कुमार नीर

चंचल नयना स्मित मुख ललाम कपोल कचनार सखी रे
कुंतल गुलमोहर की छाँव,  मृदु अधर रतनार सखी रे ..

जब विहँसे अवदात कौमुदी
मुकुलित कुमुदों के आँगन में
तुम मुझसे मिलने आना प्रिय
उज्ज्वल तारों के प्रांगण में
मैं वहाँ मिलूँगा लेकर बाहों के गलहार सखी रे 

See also  वजूद की अंतर्चेतना | प्रतिभा चौहान

पीली साड़ी चूनर धानी
समीरण सुवासित सी आना
ऊसर उर के खालीपन को 
प्रेम पीयूष से भर जाना
सुर लोक की अप्सरा सी मुस्काती गुलनार सखी रे

आँखों से ही बातें होंगी
शब्दों के सेतू भंग रहे
उन्माद भरे जीवन पल में
बस प्रेम रहे आनंद रहे
खिल उठेगा रूप करूँ जब होठों से शृंगार सखी रे

See also  जो तटस्थ हैं | अंकिता आनंद

पत्थर गाएँगे गीत मधुर
तरुवर संगीत सुनाएँगे
ठिठक रुक जाएगी सरिता
धरा और नभ मुस्काएँगे
बदल जाएगा संपूर्ण जगत का व्यवहार सखी रे

हम गीत प्रेम के गाएँगे
श्याम भँवर के जग जाने तक
पूर्व देश में दूर क्षितिज पर 
स्वर्ण कलश के उग आने तक
ईश्वर ने जो मुझे दिया तुम हो वह उपहार सखी रे

See also  लिखो मेरी कहानी | अंजना वर्मा

चंचल नयना स्मित मुख ललाम कपोल कचनार सखी रे
कुंतल गुलमोहर की छाँव,  मृदु अधर रतनार सखी रे…