क्यों गाती हो कोयल | नीरज कुमार नीर
क्यों गाती हो कोयल | नीरज कुमार नीर

क्यों गाती हो कोयल | नीरज कुमार नीर

क्यों गाती हो कोयल | नीरज कुमार नीर

क्यों गाती हो कोयल
होकर इतना विह्वल

है पिया मिलन की आस
या बीत चुका मधुमास
वियोग की है वेदना
या पारगमन है पास
मत जाओ न रह जाओ    
यह छोड़ अंबर भूतल 
क्यों गाती हो कोयल
होकर इतना विह्वल

READ  अच्छी खबर | अविनाश मिश्र

तू गाती तो आता
यह वसंत मदमाता
तू आती तो आता
मलयानिल महकाता
तू जाती तो देता
कर जेठ मुझे बेकल
क्यों गाती हो कोयल
होकर इतना विह्वल

कलि कुसुम का यह देश
रह बदल कोई वेष
सुबह सबेरे आना 
हौले से तुम गाना 
आकर मेरी खिड़की  
पर कोई गीत नवल…
क्यों गाती हो कोयल
होकर इतना विह्वल

READ  नायक-खलनायक

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *