समुद्र के सामने जाने पर | निशांत
समुद्र के सामने जाने पर | निशांत

समुद्र के सामने जाने पर | निशांत

समुद्र के सामने जाने पर | निशांत

समुद्र के पास पहुचकर पता चला
कितना ?
कितना बड़ा है आसमान !

कितना ?
कितना बड़ा है समुद्र !

और
कितने ?
कितने छोटे है हम
घर के एक पानी के नल से भी छोटे
सच्चाई क्या है ?
किसे सच माने बैठे हैं हम !
पानी के लिए
चपरासी पर हुक्म चलाते हुए

READ  मैं एक अकेले द्वीप का कवि | राजकुमार कुंभज

समुद्र के सामने जाने पर
चपरासी के सामने
शर्म से झुक जाता है मेरा सर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *