प्रमाणपत्र | निशांत
प्रमाणपत्र | निशांत

प्रमाणपत्र | निशांत

प्रमाणपत्र | निशांत

पिता जी पेंशन के लिए
जिंदा रहने का प्रमाणपत्र लेते रहे
जब तक जिंदा रहें

मैं जिंदा हूँ
इसे बतलाने के लिए
बार बार पॉकेट से निकालकर
दिखलाता हूँ अपना फोटो प्रमाणपत्र
सब मान लेते हैं – मैं जिंदा हूँ !
वही हूँ, जो फोटो में हूँ !

READ  वो गुनगुनाते रास्ते ख़्वाबों के क्या हुए

रात के अकेले में
वह मेरे ऊपर शक करता है
माँगता है मुझ से
मेरे जिंदा होने का प्रमाणपत्र
मेरे मनुष्य होने का प्रमाणपत्र

वह कागज के टुकड़ों को नहीं मानता
मेरी नब्ज नहीं टटोलता
मेरा चेहरा भी नहीं देखता
वह हर रात सीधे मेरी आँखों में झाँकता है और
हर रात मुझे मृत घोषित करता है

READ  एक छोटा सा अनुरोध | केदारनाथ सिंह

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *