दिखाना | नरेश सक्सेना
दिखाना | नरेश सक्सेना

दिखाना | नरेश सक्सेना

(आंद्रेई तारकोवस्की को पढ़ते हुए)

तैरता हुआ चाँद
मछलियों के जाल में नहीं फँसता

जब सारा पानी जमकर हो जाता है बर्फ
वह चुपके से बाहर खिसक लेता है

जब झील सूख जाती है
तब उसकी तलहटी में वह फैलाता है अपनी चाँदनी

ताकि रातों को भी दिखाई दे
मछलियों का तड़पना।

READ  हत्या से ज्यादा | रेखा चमोली

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *