हमको भी आता है | देवेंद्र कुमार बंगाली

हमको भी आता है | देवेंद्र कुमार बंगाली

पर्वत के सीने से झरता है
झरना…
हमको भी आता है
भीड़ से गुजरना।

कुछ पत्‍थर
कुछ रोड़े
कुद हंसों के जोड़े
नींदों के घाट लगे
कब दरियाई घोड़े
मैना की पाँखें हैं
बच्‍चों की आँखें हैं
प्‍यार है नींद, मगर शर्त
है, उबरना।

See also  दुनिया की महान उपलब्धियों के लिए एक शोकगीत | बसंत त्रिपाठी

गूँगी है
बहरी है
काठ की गिलहरी है
आड़ में मदरसे हैं
सामने कचहरी है
बँधे खुले अंगों से
भर पाया रंगों से
डालों के सेव हैं, सँभाल के
कुतरना।