पिंजरा | दिव्या माथुर

पिंजरा | दिव्या माथुर

चारों प्रहर
पहरे पर रहता है
तुम्हारा शक
मेरी दृष्टि की भी
तय कर दी है
तुमने सरहद
प्रणय तुम्हारा
लेके रहेगा मेरे प्राण
क्या मुझे मिलेगा त्राण
आज़ाद है मन मेरा लेकिन
तन का छुटकारा सपना है
क़ैद तुम्हारी हो बेशक
पिंजरा तो मेरा अपना है।

See also  विश्व ग्राम में | रमेश चंद्र पंत