यूँ निचोड़ा वक्त ने | जय चक्रवर्ती
यूँ निचोड़ा वक्त ने | जय चक्रवर्ती

यूँ निचोड़ा वक्त ने | जय चक्रवर्ती

यूँ निचोड़ा वक्त ने | जय चक्रवर्ती

यूँ निचोड़ा वक्त ने
तन हुआ
सूखी झील जैसा।

सुबह से शाम तक
बँटते रहे
हर रोज रिश्तों में
कभी इस पर
कभी उस पर हुए हम
खर्च किस्तों में

घर रहा
फरमाइशों की – जिदों की
तहसील जैसा।

READ  आकस्मिक मुलाकात

लिए ईमान की पोथी
भटकते हम
फिरे दर-दर
मिली हर पाठशाला में
ये पुस्तक
कोर्स से बाहर

मिला अक्सर
दोस्तों का प्यार
‘मिड डे मील’ जैसा।

उगे वन नागफनियों के
जहाँ
बोया गुलाबों को
सजाते
तो कहाँ आखिर
सजाते अपने ख्वाबों को

फूल जैसा प्रश्न
उत्तर
जंग खाई कील जैसा।

READ  इतनी सी कथा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *