हादसा | चंद्रकांत देवताले
हादसा | चंद्रकांत देवताले

हादसा | चंद्रकांत देवताले

हादसा | चंद्रकांत देवताले

मुझे सात नवंबर को मरना था
मैं चार दिन पहले ही मारा गया

मैं अपने घर में मरा
झूठ और मक्कारी आदमी को कहीं भी दबोच सकती है
मैं पी रहा था तभी मेरी हत्या की कार्रवाई
शुरू हो गई थी जिससे मैं बेखबर था

READ  अनपढ़

छुट्टी के दिन जब खुशी को कोई आदमी
जाड़े के कोट की तरह पहनने को आमादा हो

और तभी उसकी बाँहें इत्मीनान से काट दी जाएँ
मेरे साथ इतवार की रात ऐसा ही हुआ
बस मैं उठकर रोटी तोड़ने जाने ही वाला था
कि मेरा गिलास झन्ना कर बिखर गया

READ  नदी की व्यथा | मधुसूदन साहा

यह गोली कहाँ से दागी गई थी
मैं अंतिम क्षण तक नहीं जान पाया

बस मुझे इतना होश रहा
कि जल्दी की गई और थोड़ी ज्यादती भी
सात नवंबर को तो मुझे मरना ही था
और तीन को ही यह हादसा हो गया

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *