क्षीरसागर आँख में है | कुमार रवींद्र

क्षीरसागर आँख में है | कुमार रवींद्र

क्षीरसागर
आँख में है
उसे खोजो नहीं बाहर।

वहीं शैय्या नाग की है
प्रभु उसी पर शयन करते
पाँव से उनके अलौकिक
नेह-झरने, बंधु, झरते
और मइया लक्ष्मी का
वास भी तो वहीं भीतर।

सुरज देवा भी
वहीं से ताप लेते-जोत लेते
उसी मीठे सिंधु में
हम देह की हैं नाव खेते
हृदय जिनका जाप करता
मिले हमको वहीं आखर।

See also  अँधेरे का दीपक | हरिवंशराय बच्चन

रूपसी लहरें उमगतीं
बिरछ उसमें ही नहाते
पंछियों के कुल
सबेरे हैं उसी के विरुद गाते
बंधु, सारे
देवताओं का
वही तो है दुआघर।