हुसेन के नाम | कुमार अनुपम
हुसेन के नाम | कुमार अनुपम

हुसेन के नाम | कुमार अनुपम

‘माँ कभी नहीं मरती’ –

तुमने बचपन में अदेखी

अपनी माँ को जन्म दिया फिर से

इस तरह

‘मदर’ की अमरता साबित हुई

पंढरपुर की सड़क पर

जो औरत है

कमर पर बच्चे को वत्सलता से सँभालती बहुविधि

सर पर थामे हुए गठरी

उसे तुमने ही बनाया ‘भारतमाता’

उन्मत्त साँड़ का सामना करती हुई शक्तिमयी

यह दृश्य

READ  चंद्रकांत | रघुवीर सहाय

हमारे समय के लिए

अब अपरिचित नहीं है

उसी साँड़ के ककुद पर

संतुलित करते हुए नई रौशनी भरी लैंप

तुमने जीने की कला सीखी

और यायावरी की राह ली

यह बुद्ध की ही राह तो थी

हुसेन!

तुम्हारी साइकिल पर टँगे हैं

इंदौर के गुजिश्ता दिन

और

लालटेन और छाता

उस साइकिल से सटी

खड़ी है ‘गजगामिनी’

और तुम्हारी

READ  शोकसभा में बच्चे की खिलखिलाहट

विश्व की वह सबसे सुंदर स्त्री

वह दलित संघर्ष भरी लड़की ‘मायावती’

जिसे तुम्हारे कैनवस से अभी बाहर आना था

और हाँ

‘स्पाईडर एंड द लैंप’ की ‘पंच देवियाँ’

जिनमें एक के हाथ में झूल रही मकड़ी

मुझे जाने क्यों

तुम्हारे कट्टर कलाविरोधी ही लगते हैं

अपनी औकात में लटकते हुए

हुसेन

तुम्हारे आख्यान

किवदंतियों की तरह मकबूल हो गए हैं

READ  झाँसी की रानी

कला से जगत तक आक्षितिज

जिस पर

अब बाजार भी फिदा है

लेकिन

एक अतृप्ति जो आनुवंशिक थी तुम्हारे भीतर

उसके खिलाफ भी लड़ते रहे आजीवन

एक अपनी सी लड़ाई

और कला को विजय दिलाई

हुसेन

कर्बला से

तुम्हारे अश्व लौट रहे हैं

अपनी शक्ति से भरे

वे थके नहीं हैं

उन्हें तय करनी है

तुम्हारे कैनवस के नामालूम फैलाव

की अभी अनंत यात्रा…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *