रोजनामचा | कुमार अनुपम
रोजनामचा | कुमार अनुपम

रोजनामचा | कुमार अनुपम

सुबह काम पर निकलता हूँ

और समूचा निकलता हूँ

काम पर जाते जाते हुए

पाँव होता हूँ या हड़बड़ी

धक्के होता हूँ या उसाँस

काम करते करते हुए

हाथ होता हूँ या दिमाग

आँख होता हूँ या शर्मिंदा

चारण होता हूँ या कोफ्त

उफ्फ होता हूँ या आह

READ  मेरे गाँव में

काम से लौटते लौटते हुए

नाखून होता हूँ या थकान

बाल होता हूँ या फेहरिश्त

शाम काम से लौटता हूँ

और मांस मांस लौटता हूँ समूचा

(उम्मीद की आँखें टटोलती हैं मुझे मेरे भीतर)

हड्डियों और नसों और शिराओं में रात

कलपती रहती है सुबह के लिए

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *