बिंब | कुमार अनुपम
बिंब | कुमार अनुपम

बिंब | कुमार अनुपम

एक अवसर है अतीत के प्रायश्चित का

अनर्थ की आशंका से मनमसोस

अंततः छोड़ना ही उचित

एक सुंदर बिंब का मोह

जबकि उसकी उपज का भी उद्देश्य

असंदिग्ध अपने भिन्न अर्थों में

टिड्डी की हरीतिमा जोंक-सी जकड़ जैसे बिंब अनेक

चाँद सदृश

सुंदर नहीं हैं एक फफोले से अधिक

READ  प्रेम करती औरतें

बिंब के चुनाव पर निर्भर बहुत

कथन की दिशा-दशा

कला की प्राचीन बहस से नहीं

एक किसान से सीखा

कि सुंदर नहीं सार्थक होना जरूरी

अभिरुचि का लक्ष्य

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *