जीवन दैनंदिन | कुमार अनुपम

बीज को मिले अगर

करुणा-भर जल

नेह-भर खनिज

वात्सल्य-भर धरती और आकाश

तो फूटती ही है एक रोज शाख

पत्ती आसानी से हरी होती रहती है

फल रस से भरपूर होकर टपकते रहते हैं

किंतु जीवन

प्रकृतिप्रद हो तो हो

प्रकृतिवत नहीं होता कतई

बीज

पत्ती

See also  वन के गीत - कबिनी | अनुकृति शर्मा

फूल

फल

बनने के लिए जीवन

यंत्रणा की लंबी झेल से जूझता

गुजरता है एक पूरी की पूरी उम्र

रोज!