धरती | ए अरविंदाक्षन
धरती | ए अरविंदाक्षन

धरती | ए अरविंदाक्षन

धरती | ए अरविंदाक्षन

न जाने कैसे
गिरते-गिरते मैं बच गया
मानो किसी ने मुझे सहारा दिया हो
चारों तरफ मैंने देखा
कोई नहीं दिख रहा था
मैं वहीं खड़ा रहा
देखता रह गया
स्वयं से पूछता रह गया
कौन था वह
जिसने मुझे गिरने से बचाया

मैंने तुझे बचाया
यह आवाज कहाँ से आयी?
आकाश की तरफ देखा मैंने
क्षितिजों की तरफ देखा मैंने
धरती की तरफ देखा मैंने

READ  कैसे देखूँ | प्रभात रंजन

मैंने ही तुझे बचाया
धरती से ही आवाज आ रही थी
बैठ गया मैं
लेकिन फिर कोई आवा नहीं आयी
इतना मुझे महसूस हुआ जरूर
मैं धरती की गोद में बैठा हूँ।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *