बिजली | एकांत श्रीवास्तव

बिजली | एकांत श्रीवास्तव

बिजली गिरती है
और एक हरा पेड़ काला पड़ जाता है
फिर उस पर न पक्षी उतरते हैं
न वसंत

एक दिन एक बढ़ई उसे काटता है
और बैलगाड़ी के पहिए में
बदल देता है

दुख जब बिजली की तरह गिरता है
तब राख कर देता है
या देता है नया एक जन्म।

See also  अभी परिंदों में धड़कन है | राधेश्याम बंधु