अँधेरा घिर आने पर | आरती

अँधेरा घिर आने पर | आरती

मैं अपनी चेतना को उतारकर
रद्द हो चुके कपड़ों की तरह फेंक देना चाहती हूँ
इन दिनों वही करना चाहती हूँ
जैसा तुम कहते जाओ
तुम्हारी हथेलियों की तपन को फैलाकर नस नस में
पकड़कर उँगली
चलते जाना चाहती हूँ
शहर के आखिरी छोरवाली झोंपड़ी तक
आज, अँधेरा घिर आने की परवाह किए बगैर

See also  किसको बाँटे | अश्वघोष