पूर्वजों की अस्थियों में | अशोक वाजपेयी

पूर्वजों की अस्थियों में | अशोक वाजपेयी

हम अपने पूर्वजों की अस्थियों में रहते हैं-
हम उठाते हैं एक शब्द
और किसी पिछली शताब्दी का वाक्य-विन्यास
विचलित होता है,
हम खोलते हैं द्वार
और आवाज गूँजती है एक प्राचीन घर में कहीं –

हम वनस्पतियों की अभेद्य छाँह में रहते हैं
कीड़ों की तरह

See also  प्रेम अपनी आँखों में सबका सपना

हम अपने बच्चों को
छोड़ जाते हैं पूर्वजों के पास
काम पर जाने के पहले

हम उठाते हैं टोकनियों पर
बोझ और समय
हम रूखी-सूखी खा और ठंडा पानी पीकर
चल पड़ते हैं,
अनंत की राह पर
और धीरे-धीरे दृश्य में
ओझल हो जाते हैं
कि कोई देखे तो कह नहीं पाएगा
कि अभी कुछ देर पहले
हम थे

See also  मुर्दे | नरेश सक्सेना

हम अपने पूर्वजों की अस्थियों में रहते हैं