किसको कौन उबा | अवनीश सिंह चौहान

किसको कौन उबा | अवनीश सिंह चौहान

बिना नाव के माँझी देखे,
मैंने नदी किनारे

इनके-उनके
ताने सुनना
दिन भर देह गलाना
तीन रुपैया
मिले मजूरी
नौ की आग बुझाना

अलग-अलग है राम कहानी,
टूटे हुए शिकारे

बढ़ती जाती
रोज उधारी
ले-दे काम चलाना
रोज-रोज
झोपड़ पर अपने
नए तगादे आना

See also  कवि और कविता | प्रमोद कुमार तिवारी

घात सिखाई है तंगी ने,
किसको कौन उबारे

भरा जलाशय
जो दिखता है
केवल बातें घोले
प्यासा तोड़ दिया
करता है दम
मुँह खोले-खोले

अपने स्वप्न, भयावह कितने
उनके सुखद सहारे