ऐसे भी होते हैं क्षण | अलेक्सांद्र ब्लोक
ऐसे भी होते हैं क्षण | अलेक्सांद्र ब्लोक

ऐसे भी होते हैं क्षण | अलेक्सांद्र ब्लोक

ऐसे भी होते हैं क्षण | अलेक्सांद्र ब्लोक

ऐसे भी होते हैं क्षण जब हमें
चिंतित नहीं करते जीवन के भयानक झंझावात,
जब कंधों पर हमारे रख देता है कोई हाथ
झाँकने लगता है निष्‍कलुष हमारी आँखों में।

तत्‍काल डूब जाते हैं दैनिक जीवन के झंझट
जैसे कहीं अथाह गहराइयों में
धीरे-धीरे गह्वर के ऊपर
इंद्रधनुष की तरह उठने लगता है मौन।

READ  नए इलाके में | अरुण कमल

एक युवा और धीमी-सी लय
छूने लगती है दबे हुए-से मौन में
वीणा की तरह कसे हृदय के
जीवन द्वारा सुलाए एक-एक तार।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *