स्त्री-पुरुष | अर्पण कुमार

स्त्री-पुरुष | अर्पण कुमार

तुमने करुणा दी
मेरी परुषता को
लय दिया मेरी कविता को
कोरा आकाश दिया
स्लेट सा
मेरी दृष्टि को
और खड़िया दी
मेरी उँगलियों को
स्लेट भरने के लिए

तुमने सदियों की खामोश जतन से
जमा किया
अपना मधु-कोष दिया
मेरे स्वाद को
संगीत दिया मेरे एकांत को
साँचा दिया मेरी अनगढ़ता को
और चरित्र दिया मेरे साँचे को

See also  सहयात्री

तुमने शिखर दिया
मेरी साधना को
एक खूँटी दी
मेरे बिखराव को
और बिखरकर स्वयं
सीढ़ियाँ दी
मेरे कदमों को

तुमने
घंटी दी मेरी प्रार्थना को
शंख दिया मेरे उद्घोष को
रंगोली दी मेरी कल्पना को
और एक दिगंबर मूर्ति दी
कल्पना के सीमांत को

पुरुष की उसर जमीन को
एक स्त्री की सारी हरियाली दी
तुमने

See also  आओ तुमको गीत सुनाएँ | प्रदीप शुक्ल