अभिसार | अरुण देव
अभिसार | अरुण देव

अभिसार | अरुण देव

अभिसार | अरुण देव

वहाँ मुझे एक नदी मिली धीरे धीरे बहती हुई
एक वृक्ष खूब हर भरा
अजाने पक्षिओं की चहचहाहट
खूब रसीले फल
एक फूल अपने ही मद में पसीजता हुआ

एक भौरे की इच्छा है कि वह रहे तुम्हारी पंखुड़ियों में
शव होने तक

READ  वह एक दर्पण चाहिए | रमानाथ अवस्थी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *