खामोशी | अभिमन्यु अनत

खामोशी | अभिमन्यु अनत

मेरे पूर्वजों के साँवले बदन पर
जब बरसे थे कोड़े
तो उनके चमड़े
लहूलुहान होकर भी चुप थे
चीत्कारता तो था
गोरे का कोड़ा ही
और आज भी
कई सीमाओं पर
बंदूकें ही तो चिल्ला-कराह रही हैं
भूखे नागरिक तो
शांत सो रहे हैं
गोलियाँ खाकर।

See also  यह समय हमारी कल्पनाओं से परे है | अंजू शर्मा