कितने अनुरोध | ऐना अक्म्टोवा

कितने अनुरोध | ऐना अक्म्टोवा

कितने अनुरोध होते हैं प्रेमिका के पास हमेशा
विरक्‍त के तो कोई अनुरोध होते नहीं
कितनी खुश हूँ यह देखकर
कि रंगहीन बर्फ के नीचे जम रहा है जल।

मैं पैर रखूँगी इस सफेद पतली चादर पर
ओ ईशु, मेरी कुछ मदद कर !
सँभाल कर रखी जाएँ सारी चिट्ठियाँ
कि अपना निर्णय दे सकें संतानें।
और अधिक स्‍पष्‍ट और अधिक रोशन
तुम दीख सको उन्‍हें – साहसी और प्रबुद्ध
क्‍या तुम्‍हारी महान जीवनी में
रखी जा सकती हैं कहीं खाली जगहें ?

See also  अनकहा ही रह गया कुछ | जयकृष्ण राय तुषार

बहुत मीठी है यह इहलौकिक सुरा
बहुत मजबूत हैं ये प्रेमजाल।
कभी तो पढ़ेंगे बच्‍चे
अपनी पाठ्य-पुस्‍तकों में मेरा नाम,

और करुणाजनक कहानी पढ़ने पर वे
मुस्‍करा देंगे तनिक चालाकी के साथ।
बिना चैन, बिना प्रेम
मुझे दे अजब एक कड़वी-सी ख्‍याति।