कविता से | ऐना अक्म्टोवा
कविता से | ऐना अक्म्टोवा

कविता से | ऐना अक्म्टोवा

कविता से | ऐना अक्म्टोवा

कविता-बहन ने देखा मेरे चेहरे की तरफ,
स्‍पष्‍ट और निर्मल थी उसकी दृष्टि
साने की अँगूठी छीनी उसने मुझसे
छीना बहार का प्रथम उपहार।

ओ कविता, कितनी प्रसन्‍न हैं सभी
कन्‍याएँ, स्त्रियाँ और विधवाएँ…
अच्‍छा होगा मर जाना पहियों के नीचे
हथकड़ियाँ पहने घूमने के बजाय।

READ  तुम्हारा बादल | प्रेमशंकर मिश्र

जानती हूँ, अनुमान लगाते मुझे भी
तोड़ना होगा गुलबाहर का नाजुक फूल,
अनुभव होना चाहिए हरेक को इस धरती पर
कैसी यातना होता है प्रेम और कैसा शूल ?

सुबह तक मैं जलाए रखूँगी कंदील
रात भी याद नहीं करूँगी किसी को,
मैं नहीं चाहती जानना, हरगिज नहीं
किसी तरह वह चूमता हैं किसी दूसरी को।

READ  नमक | मंजूषा मन

कल मुझे हँसते हुए कहेगा दर्पण
‘न स्‍पष्‍ट है न निर्मल तुम्‍हारी दृष्टि’
धीरे-से मैं दूँगी उत्‍तर उसे –
‘छीन ले गई है वह मुझसे मेरा दिव्‍य उपहार।’

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *