बची थीं इसीलिए | अनुराधा सिंह

बची थीं इसीलिए | अनुराधा सिंह

वे बनी ही थीं
बच निकलने के लिए

गर्भपात के श्रापों से सिक्त
गोलियों
हवाओं
मुनादियों और फरमानों से इसीलिए बच रहीं
ताकि सरे राह निकाल सकें
अपनी छाती और पुश्त में बिंधे तीर
तुम्हारी दृष्टि के कलुष को अपने दुपट्टे से ढाँक सकें

See also  सफेद फूल | बाबुषा कोहली

बचे खुचे माँड़ और दूध की धोअन से
इसीलिए बनी थीं
कि सूँघें बस जरा सी हवा
और चल सकें इस थोड़ी सी बच रही पृथ्वी पर
बचते बचाते
इस नृशंस समय में भी
बचाये रहीं कोख हाथ और छाती
क्योंकि रोपनी थी उन्हें
रोज एक रोटी
उगाना था रोज एक मनुष्य
जोतनी थी असभ्यता की पराकाष्ठा तक लहलहाती
सभ्यता की फसल
यूँ तय था उनका बचे रहना सबसे अंत तक ।

See also  धातुएँ | नरेश सक्सेना