एक नई पेशकश | अंकिता आनंद
एक नई पेशकश | अंकिता आनंद

एक नई पेशकश | अंकिता आनंद

एक नई पेशकश | अंकिता आनंद

मेरी तरह तुम भी ऊब तो गए होगे ज़रूर, 
जब बार-बार तुम्हारे पाँव के नीचे खुद को पानेवाली 
बित्ते भर की जंगली फूल मैं अपनी कँपकँपाती पंखुड़ियों से 
तुम्हें वही पुरानी अपनी शोषण की कविता सुनाती हूँ, 
(ये जानते हुए की प्रशंसा-गीत गाकर भी अब जान नहीं बचनी) 
एक मरते इनसान की आखिरी ख्वाहिश, 
जिसकी बुदबुदाहट वो खुद भी ठीक से नहीं सुन पाती 
और आत्मघृणा से खिसिया मर ही जाती है।

READ  करघा व्यर्थ हुआ

आओ अबकी बार कुछ नया करें, 
एक नया खेल ईज़ाद करें। 
इस बार मैं तुम्हें एक ढीठ गीत, उछलते नारे और खीसे निपोरते तारे सी मिलने आती हूँ। 
खासा मज़ा आएगा, क्या कहते हो?

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *