जब व्यक्ति के मन में संसार से दूर रहने की इच्छा होती है और संन्यासी जीवन जीने का मन होता है तो वह गुफाओं और कुन्दराओं में अपना घर बनाता है। जॉर्जिया के एक साधु ऐसे हैं जिन्होंने 130 फीट ऊंची पहाड़ी पर अपना घर बनाया है, और उसमें भी वह अकेले ही रहते हैं। 

See also  छत्तीसगढ़ के पुरातत्व और संस्कृति का बेजोड़ नमूना सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर...
इन साधु का नाम मेक्जिम है और यह एक क्रिश्चियन मोंक हैं।

इन साधु का नाम मेक्जिम है और यह एक क्रिश्चियन मोंक हैं। इस शाही पहाड़ी पर पिछले 25 सालों से यह अकेले रह रहे हैं। उनका ऐसा मनना है कि यहां रहने के दौरान वह ईश्वर के और भी करीब पहुंच चुके हैं।

इस पिलर का नाम ‘कात्स्खी पिलर’ है और मेक्जिम हफ्ते में 2 बार ही इससे नीचे उतरते हैं। 

See also  छत्तीसगढ़ के पुरातत्व और संस्कृति का बेजोड़ नमूना सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर...
कात्स्खी पिलर पर चढ़ने-उतरने के लिए 131 फीट की सीड़ियां
कात्स्खी पिलर पर चढ़ने-उतरने के लिए 131 फीट की सीड़ियां

इस पहाड़ी पर चढ़ने-उतरने के लिए 131 फीट की सीड़ियां हैं और मेक्जिम को यह सीड़ियां उतरने में तकरीबन 20 मिनट लगते हैं। बाकी समय मेक्जिम के फोलोअर उनकी जरुरत के सामान चकरघन्नी से उन तक पहुंचा देते हैं।

देखें तस्वीरें

मेक्जिम युवा अवस्था में शराब और ड्रग्स के आदी थे, जेल जाने के बाद उनका जीवन बदल गया और वह मोंक बन गए।

See also  छत्तीसगढ़ के पुरातत्व और संस्कृति का बेजोड़ नमूना सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर...
मेक्जिम युवा अवस्था में शराब और ड्रग्स के आदी थे, जेल जाने के बाद उनका जीवन बदल गया और वह मोंक बन गए।

पहाड़ी की चोटी पर एक छोटा सा कॉटेज है, उसी में एक प्रार्थना कक्ष है जहां प्रीस्टस और युवा आकर प्रार्थना करते हैं। 

पहाड़ी की चोटी पर एक छोटा सा कॉटेज है, उसी में एक प्रार्थना कक्ष है जहां प्रीस्टस और युवा आकर प्रार्थना करते हैं।